एवरेस्ट से जीती और द्रौपदी से हारी बेटी सविता, सविता की हादसे में मौत से उत्तराखंड में शोक की लहर

हिमशिखर ब्यूरो

Uttarakhand

उत्तरकाशी। एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल जिंदगी की जंग हार गई । हादसे की खबर मिलते ही उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई ।उत्तरकाशी जिले के लोंथरु गांव की निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे में बीते दिन मौत हो गई है।

सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वत सफल आरोहण कर नेशनल रिकार्ड अपने नाम किया था। मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की एवलांस में दबने से मौत हो गई। शाम को निम के प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने हादसे में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की मौत की पुष्टि की। सविता उत्तराखंड की उभरती हुई पर्वतारोही थी।जिसने बेहद कम समय में पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपना नाम बनाया था।सविता ने नेहरु पर्वतारोहण संस्थान से एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स किया था।

Uttarakhand
Uttarakhand

सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक थी। इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट(8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था। इसके 15 दिन बाद सविता ने माउंट मकालू (8463 मीटर) पर भी सफल आरोहण किया था। उसकी सफलता से उसके क्षेत्र और जनपदभर में खुशी की लहर थी। वहीं मंगलवार देर शाम सविता की मौत की खबर आने के बाद उसके गांव और उत्तराखंड में शोक की लहर छाई हुई है ।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *