स्वामी रामतीर्थ परिसर में अध्यक्ष पद पर दीपक गुनसोला जीते, यहां पढ़े पूरी खबर

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: स्वामी रामतीर्थ परिसर छात्र संघ चुनाव का परिणाम आ चुका है। दो साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने उत्साह से लड़ा। परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर दीपक गुनसोला ने जीत हासिल की। नतीजे आने के बाद छात्रों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया।

स्वामी रामतीर्थ परिसर छात्र संघ चुनाव में छात्रों में खूब उत्साह देखने को मिला। गुरुवार सुबह आठ बजे ही वोट देने के लिए छात्रों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर तक मतगणना केंद्र के बाहर छात्रों की लंबी कतारें देखने को मिली। दोपहर बाद मतगणना काउंटिंग शुरू हुई। कुल 1129 मतदाताओं के विपरीत 740 छात्र छात्राओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 423 छात्रों व 317 छात्रों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया और 65.54% वोट का मताधिकार छात्रों द्वारा किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

अध्यक्ष पद पर दीपक सिंह गुनसोला को 405 वोट और गौतम मखलोगा को 317 वोट मिले। सचिव पद पर लोकेश तोपवाल को 500 और दीक्षा कोठारी को 190 वोटों पर संतोष करना पड़ा। कार्यकारिणी छात्रा आरक्षित पद पर गुरनीत कौर को 556 और पूजा को 128 वोट मिले। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अंकित रमोला, सह सचिव पर नितीश कोठारी, कोषाध्यक्ष पर शुभम राणा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनुज सजवाण, कार्यकारिणी सदस्य पद पर लक्ष्मी नारायण, विनय और सलोनी गैरोला निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर प्रो एसके शर्मा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर निदेशक प्रो एए बौडाई, प्रो जेडीएस नेगी, प्रो एमएमएस नेगी की उपस्थित शपथ दिलवाई गई।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *