हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में 8 और 9 दिसंबर को चलने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वह 10 बजे यहां पहुंच गए और देहरादून में रोडशो किया। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में देश-दुनिया के हजार से अधिक इन्वेस्टर्स और डेलिगेट्स शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफआरआई पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पहले यहां रोड शो किया। परिसर में पहुंचते ही राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं, कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले आर्ट एग्जिबिशन का उद्घाटन किया। बता दें कि कार्यक्रम में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ फिल्म जगत की जाने-माने लोग भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने समिट में पहुंचकर बढ़ाई शोभा
सीएम धामी अपना संबोधन देने मंच पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पीए्म मोदी ने समिट में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है। कहा कि 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा गया है। लाखों रोजगार भी मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की है।