उत्तराखंड चुनाव 2022 : केजरीवाल हरिद्वार में चुनावी शंखनाद करेंगे, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

21 नवंबर को केजरीवाल हरिद्वार आएंगे और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह एक बड़ा रोड शो भी करने जा रहे हैं।


हरिद्वार

Uttarakhand

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। इस बार केजरीवाल हरिद्वार में चुनावी शंखनाद करेंगे। वह तीर्थनगरी में शो रोड करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी हफ्ते दो दिन का उत्तराखंड का दौरा पूरा कर वापस दिल्ली लौटे हैं। मनीष ने देहरादून में बिजनेस डायलॉग में भाग लेने के साथ ही उत्तरकाशी में रोड शो भी आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल को विधिवत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी भी घोषित किया है।

Uttarakhand
Uttarakhand

आप के पहाड़ दौरे बढ़ेंगे
विधानसभा चुनाव निकट आने के साथ ही अब आम आदमी पार्टी पहाड़ी जिलों में अपनी पकड़ बनाने और वोटरों को रिझाने की कोशिशों में जुट गई है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तरकाशी से इसकी शुरुआत कर चुके हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *