मांग: माहस्रताल व सहस्रताल को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाए : हेमा गुनसोला

हिमा गुनसोला
हिमा गुनसोला

घनसाली।

Uttarakhand

भिलंगना के बूढाकेदार क्षेत्रार्गत माहस्रताल व सहस्रताल को पर्यटन सर्किट जोड़ने के लिए बूढाकेदार तितरुणा माहस्रताल रोपवे निर्माण की मांग सामाजिक कार्यकर्ता हिमा गुनसोला ने प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह एक प्रदेश का सबसे बडा पर्यटन सर्किट के रुप में विकसित होगा। जिससे बूढाकेदार आने वाले पर्यटक माहस्रताल सहस्रताल बुग्याल पर्यटन स्थल का दर्शन करने में सरलीकरण होगा।

Uttarakhand
Uttarakhand

माहस्रताल सहस्रताल वुग्याल पर्यटन क्षेत्र को पर्यटन सर्किट को जोडने से आस पास स्थानीय ग्रामीणो को रोजगार की सम्भावनायें है बूढाकेदार तितरुणा माहस्रताल रोपवे बनने से माहस्रताल क्यार्की बुग्याल कुशकल्याण द्रौपदीताल अर्जुन की कुर्सी पंडवों का जल स्रोत सहस्रताल आदि कई पर्यटन स्थल यहाँ विराजमान है। ये पर्यटन क्षेत्र रोपवे बनने उत्तराखंड का सबसे बडा पर्यटन सर्किट के रुप में विकसित होगा। जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।उत्तराखंड देवभूमि है जहाँ देवी देवताओं का निवास है। उक्त स्थलों में जाने से मानव जीवन को नई ऊर्जा विकसित होने साथ जीवन सकून का ऐसास करता है। हिमा गुनसोला ने पत्र लिखा है कि उक्त रोपवे बनने सरकार की अच्छी आय हो सकती है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *