विधानसभा चुनाव 2022:उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नई टिहरी।

Uttarakhand

आगामी विधान सभा चुनाव के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर कन्ट्रोल रूम में स्थापित फोन पर रिकार्डर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ, थानों के साथ ही इलेक्शन सेल, पुलिस, फ्लाइंग स्कॉयड टीम(एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी), एमसीएमसी प्रभारी, जिलाधिकारी व्यैक्तिक सहायक आदि के दूरभाष/ मोबाइल नम्बर दो प्रतियों में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला आपदा परिचालन के वाहन को भी सही स्थिति में रखने के निर्देश दिये।

 

Uttarakhand

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) कक्ष में की गई तैयारियों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने नोडल ऑफिसर एमसीएमसी को निर्देशित किया कि एमसीएमसी कक्ष में टेबिल, कुर्सी लगाने के साथ ही एक टीवी और लगाना सुनिश्चित करें। वहीं एमसीएमसी में लगाये गये कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन में अपनी ड्यूटी को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।

Uttarakhand

इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, नोडल ऑफिसर एमसीएमसी/जिला सेवा योजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, सहासिक खेल विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *