विधायक प्रीतम सिंह पंवार के जरिये बीजेपी ने साधे एक तीर से कई निशाने

Uttarakhand

नई दिल्ली

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी धीरे धीरे तेज हो रही हैं। सभी दल इस वक्त जोड़-तोड़ का गणित बिठाकर कद्दावर चेहरों को अपने खेमे में लाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी में शामिल हो गए हैैं। दिल्ली में बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विधायक प्रीतम सिंह पंवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे। बता दें कि उन पर कांग्रेस की भी नजर थी।

प्रीतम सिंह पंवार ने उत्तराखंड को अलग राज्य बनवाने के लिए चलाए गए आंदोलन में भाग लिया और एक बार जेल भी गए। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद साल 2002 में हुए पहले चुनाव में उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के टिकट पर यमुनोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

इसके बाद 2012 में भी यूकेडी के टिकट पर ही एक बार फिर से इसी सीट से विधायक चुने गए और कांग्रेस सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे। इसके बाद 2017 में उन्होंने यूकेडी को अलविदा कह दिया और टिहरी की धनोल्टी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की।

Uttarakhand

बीजेपी ने साधे एक तीर से कई निशाने

Uttarakhand

चुनावी दौर में यह ज्वाइनिंग खासे मायने दिख रही है। एक तो बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस को अहसास करा दिया है कि राज्य में अभी भी निर्दलीय या दूसरे नेताओं की पहली पसंद बीजेपी ही है। दूसरा, प्रीतम पंवार के बहाने बीजेपी ने अपना मैसेज पार्टी के भीतर उन नेताओं को भी देने की कोशिश की है जो कुछेक दिन से बागी तेवरों के संकेत दे रहे थे। जाहिर है इस दांव से बीजेपी ने कई नेताओं के बागी तेवरों की हवा निकालने की कोशिश कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *