चंबा: कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर निकाय चुनाव के गढ़वाल चुनाव प्रभारी धीरेंद्र प्रताप ने सरकार पर सियासी हमला बोला है। कहा कि बीते दिनों पौड़ी के पास हुई बस दुर्घटना ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी। नगर निकाय चुनाव को लेकर धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं।
रविवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में धीरेंद्र प्रताप ने सरकार द्वारा नगर निकाय के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र को धोखा पत्र करार दिया। उन्होंने निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। उन्होने कहा कि चम्बा शहर की जनता कांग्रेस की प्रत्याशी बीना नेगी को जिताने जा रही है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष पीयूष उनियाल ने कहा कि चंबा में कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी पूर्व में नगर पंचायत चंबा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी है और अनुभवी प्रत्याशी हैं। इस मौके पर पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला, ब्लाक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण आदि रहे।