श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने संभाला पदभार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: श्रीदेव सुमन विवि के नवनियुक्त कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। छात्र हित और कल्याण के रूप में सभी योजनओं को लागू किया जाएगा।

कुमाउं विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण करने के बाद हिमशिखर खबर से बातचीत में बताया कि विवि में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ शोध तथा अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।प्रशासनिक सुधार लाना, विवि के परिसर और संबद्ध कालेजों में समय पर प्रवेश, परीक्षा आयोजित कराना और समय पर रिजल्ट घोषित करने पर प्रयास किया जाएगा। कहा कि निर्धारित समय में विवि में प्रवेश हो, समय पर जारी हो इस दिशा में वे निरंतर प्रयास करेंगे। विवि के परिसर में ढांचागत विकास योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। छात्र हित और कल्याण के रूप में सभी योजनओं को लागू किया जाएगा। इससे पहले भी दिनेश चंद्रा विवि में दिसंबर 2015 से 2021 तक उप कुलसचिव के साथ ही कई बार प्रभारी कुलसचिव और एक साल प्रभारी परीक्षा नियंत्रक के पद पर भी काम कर चुके हैं। ऐसे में विवि की गतिविधियों को नजदीक से जानने के कारण कुलसचिव बनने पर विवि को इसका फायदा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *