डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, विक्रम सिंह कुंवर अध्यक्ष और मनोज कुमार शाह सचिव बने

चम्बा : डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें जनपदीय कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया.

Uttarakhand
Uttarakhand

शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित अधिवेशन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ डी.के. शर्मा ने जनपद के समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी/क्षेत्र प्रसार अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जनपदीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह कुंवर, सचिव में मनोज कुमार शाह, कोषाध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंवार, उपाध्यक्ष अंजू रावत, संप्रेक्षक संजय दत्त चमोली, संगठन सचिव ऊषा रावत, संरक्षक पद पर एस0 के0 मैठाणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया. वहीं विकास खंड प्रभारी में जौनपुर में वीरेश बल, नरेंद्रनगर संजय नयाल, चम्बा राकेश रावत, कीर्तिनगर अंजय जोशी, हिंडोलाखाल मनीष कुमार, ज़ाखनीधार मुकेश कुमार, प्रतापनगर दीपक बलोदी, भिलंगना अंजुलता उनियाल, थोलधार हरि लाल राज का निर्वाचन हुआ. निर्वाचन चुनाव अधिकारी क्षेत्र प्रसार अधिकारी विकासखंड जौनपुर वीरेश बल, संजय नयाल क्षेत्र प्रसार अधिकारी विकासखंड नरेंद्रनगर, राकेश रावत, क्षेत्र प्रसार अधिकारी, विकासखंड चंबा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस मौके पर
पशुचिकित्साधिकारी गजा डॉ आलोक कुड़ियाल भी मौजूद रहे.

Uttarakhand
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *