आपदा: 67 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू, राहत कार्यों में आई तेजी

नई टिहरी।

Uttarakhand

जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में आपदा के जख्म लोगों को टीस दे रहे हैं। हालांकि, राहत कार्यों में तेजी आई है।

Uttarakhand

डीएम डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुविधा को देखते हुए राहत पहुंचाने का कार्य सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किये जा रहे हैं। उरेडा विभाग द्वारा तोलियाकाटल, चिफलडी व सौन्दणा ग्रामों में लगभग 30 सोलर लाइट लगाए जाने की कार्रवाई गतिमान है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम सौंदणा एवं सीतापुर में नदी को डायवर्ट कर चैनेलाइजेशन करने एवं पाइप लाइन के माध्यम से गूल चालू करने की कार्यवाही गतिमान है। सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर द्वारा कुमाल्डा, सीतापुर में बांदल नदी पर 02 एक्सावेटर द्वारा रिवर चैनलाईजेशन का कार्य गतिमान है।

Uttarakhand

विद्युत विभाग द्वारा कुमाल्डा, सकलाना, घनसाली, तपोवन क्षेत्रान्तर्गत 76 क्षेत्रों में से 67 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। जबकि तपोवन क्षेत्रान्तर्गत धोडियागाला व डीन्डोली, कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत भितनवालगांव, बिल्यागांव, कोठीगांव (खुडसालगांव) व मुड्यागांव-2, घनसाली क्षेत्रान्तर्गत सरमोली तथा सौंदणा से चिफल्डी में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कार्यवाही गतिमान है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में 616 लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार की दवा का वितरण किया गया, 500 स्वास्थ्य किट का वितरण किया गया, 100 किट अन्य प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जा रही हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम भरवाकाटल में 12 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई। लोक निर्माण विभाग थत्यूड द्वारा आपदा प्रभावित स्थल रगड़गांव इण्टर कालेज के समीप ट्रॉली लगाने के लिए फाउण्डेशन के उपरान्त पी.सी.सी. का कार्य पूरा किया जा चुका तथा अन्य कार्य गतिमान है, ग्राम सौन्दणा में ट्रॉली लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है, तौलियाकाटल के ग्राम चिफल्डी में ट्रॉली लगाने के लिए एक साईट फाउण्डेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *