चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में चारधाम यात्रा को लेकर सभी संबंधित विभागों द्वारा सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दूरस्त एवं सुदृढ करने की कार्रवाई की जा रही है।

बुधवार को तहसीलदार टिहरी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा चंबा क्षेत्रांतर्गत होटल/ढाबों एवं पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान होटल/ढाबों मलिकों को साफ सफाई का ध्यान रखने, होटल/ढाबों में रेट लिस्ट लगवाने, व्यवसायिक सिलिंडर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोल पंपों में जन सुविधाएं यथा निःशुल्क हवा, पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्था के साथ ही स्टॉक एवं नोजल आदि की जांच की गई। इस मौके पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान प्रदीप बिजलवान, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील बडोनी, विधिक माप विज्ञान अनिल सिंह मौजूद रहे।

नगरपालिका परिषद नरेन्द्रनगर के द्वारा बुधवार को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्य मार्गों के सार्वजनिक शौचालयों एवं नरेन्द्रनगर से रानीपोखरी मोटर मार्ग में रोड़ की सफाई का कार्य किया गया। जनपद के सभी नगर निकायों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *