नई टिहरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने नगरपालिका परिषद चंबा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मतदेय केंद्रों/स्थलों का संयुक्त रूप से किया निरीक्षण।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने नगरपालिका परिषद चंबा क्षेत्रांतर्गत वार्ड 7-बुरांशवाड़ी मोहल्ला के मतदेय स्थल लोनिवि कार्यालय भवन चंबा भाग-1 एवं भाग-2, वार्ड-6 वनौषधि वाटिका मोहल्ला के मतदेय स्थल नगर पालिका परिषद चंबा भाग-1 एवं भाग-2 में तथा वार्ड 5-रेडक्रॉस मोहल्ला के मतदेय स्थल खंड विकास कार्यालय भवन चंबा भाग-1 एवं भाग-2 में स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी ने अभिकर्ताओं को मतदाताओं की पहचान को लेकर नजर बनाए रखने को कहा। मतदान स्थलों पर मतदान हेतु काफी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं की आईडी चेक कर मतदाताओं बूथ कंपार्टमेंट में भेजने तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को के निर्देश दिए।