टिहरी : जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

नई टिहरी : नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सफलता एवं शांतिपूर्वक सम्पादित करने हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत 10 नागर निकायों की मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नगरपालिका परिषद् टिहरी की मतगणना हेतु मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी (फीटर कक्ष) में 11 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद् चम्बा के लिए बहुउद्देशीय भवन आई.टी.आई. नई टिहरी कक्ष संख्या-2 में 09 टेबल, नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती के लिए मतगणना स्थल शहीद भगत सिंह नेगी रा.इ.कॉ. नरेन्द्रनगर स्थित मीटिंग हॉल (प्रथम तल) में 13 मतगणना टेबल, नगर पंचायत तपोवन के लिए शहीद भगत सिंह नेगी रा.इ.कॉ. नरेन्द्रनगर कक्ष संख्या-11 (भूतल) में 04 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। नगरपालिका परिषद् देवप्रयाग के लिए रा.इ.का. कीर्तिनगर स्मार्ट रूम कक्ष संख्या-02 (प्रथम तल) में 06 मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत कीर्तिनगर के लिए रा.इ.का. कीर्तिनगर स्मार्ट रूम कक्ष संख्या-01 (प्रथम तल) में 05 टेबिल लगाई गई हैं। नगर पंचायत गजा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक गजा कक्ष संख्या-01 (भूतल) में 04 टेबल, नगर पंचायत चमियाला के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख कार्यालय भिलंगना पुराना भवन में 05 टेबल, नगर पंचायत लम्बगांव के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय प्रतापनगर (मीटिंग हॉल) में 05 टेबल तथा नगर पंचायत घनसाली के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भिलंगना में 07 मतगणना टेबल लगाई गई हैं।

Uttarakhand

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को नगरपालिका परिषद् टिहरी एवं नगरपालिका परिषद् चम्बा हेतु बनाये गये मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना हॉल में विद्युत व्यवस्था, इंटरनेट, सीसीटीवी, टेबल वाइज मतगणना की प्रक्रिया, डाटा कलेक्शन, सीलिंग, मतगणना अभिकर्ताओं के पास आदि की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित आरओ को निर्देश दिये कि पोस्टल बैलेट की मतगणना पहले कर लें तथा प्रत्येक टेबल में मतगणना की डबल चैकिंग करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष से समस्त आरओ के साथ मतगणना को लेकर वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Uttarakhand
Uttarakhand

इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, एएसपी जेे.आर.जोशी, डीपीआरओ एम.एम.खान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, ईओ नगरपालिका टिहरी संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *