नई टिहरी : जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दर्ज जन शिकायतें/अनुरोध पत्र पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, चिकित्सा, जल संस्थान आदि विभागों से संबंधित रहे। इस मौके पर थान जौनपुर निवासी मोहन सेमवाल ने शिकायत की कि सौद नामें तोक में जुख्याणी खाले में चल रहे पम्पिंग योजना के चेम्बर कार्यों में कुछ व्यक्तियों द्वारा कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। ग्राम सभा भिंगार्की नरेन्द्रनगर के लोगों ने ग्राम सभा के धार्मिक स्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध भवन निर्माण किये की शिकायत की गई, इस पर तहसीलदार नरेन्द्रनगर को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी गौरव बिष्ट ने 5सी/302 आवास में सीवर लीकेज होने एवं ग्राम मगरौं कोटी घनसाली निवासी जवाहर सिंह ने कोटी माणिकनाथ निर्माणधीन मोटर मार्ग से आवासीय भवन को क्षति पहुंचने की शिकायत तथा सीएचसी मदननेगी में तैनात उषा देवी ने पारिवारिक परिस्थितियों के चलते सरकारी आवास आंवटन करने का अनुरोध किया गया। इस पर संबंधित अधिकारियों क्रमशः अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी तथा मुख्य चिकित्स अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर, जिला सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत आंवटित बजट के सापेक्ष व्यय की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाते हुए जिला योजना की धनराशि 15 मार्च तक शतप्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत किसी विभाग को धनराशि वापस करनी हो तो तत्काल वापस कर दें, ताकि उसे अन्य विभाग को जारी किया जा सके। जिलाधिकारी ने 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन को लेकर सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, खाने-रहने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का अपडेट लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी साइट का विजिट करने को कहा। जिलाधिकारी ने एलडीएम को कोटी कालोनी में खेलों के दौरान मोबाइल एटीएम वैन रखने, एएमए जिला पंचायत एवं ईओ नगरपालिका टिहरी को आयोजन स्थलों पर नियमित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन, तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने को कहा।
इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, डीडीओ मो. असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, एलडीएम मनीष मिश्रा, एसडीओ वन विभाग टिहरी रश्मि ध्यानी, डीएचओ सी.एस. बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।