नई टिहरी।
नई टिहरी कोतवाली में सरकारी धन के गबन मामले पर मुकदमा दर्ज होने के बाद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले की जांच के लिए जिला स्तर पर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिला स्तर पर एसआईटी गठित कर दी गई है। गबन मामले की जांच के लिए सीओ आपरेशन के नेतृत्व में एसओजी और साइबर सेल की पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम ने जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि टिहरी जिला कोषागार में तैनात लापता चल रहे दो कर्मचारियों के खिलाफ सहायक कोषाधिकारी ने नई टिहरी कोतवाली में सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दोनों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप है।