टिहरी : डीएम ने अधिशासी अभियंता पुनर्वास का स्पष्टीकरण तलब और जिला पर्यटन अधिकारी का नवम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए

नई टिहरी

Uttarakhand

आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता पुनर्वास का स्पष्टीकरण तलब किया है। जबकि जिला पर्यटन अधिकारी का माह नवम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

Uttarakhand

जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 08 प्रकरण/ शिकायतें दर्ज हुई । जिनमें स्यांसु कंडीसौड के गोबर सिंह रावत ने उनके प्रभावित भवन का भुगतान करने, ग्राम प्रधान पयाल गांव अंजली देवी के कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित पायल गांव के काश्तकारों के भवनों का भुगतान करने, तहसील कीर्तिनगर के रघुनाथ सिंह व कंडीसौड के भगतु ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, ग्राम कंस्यूड कंडीसौड के सूंदर सिंह ने उनकी भूमि सुरक्षा दीवार लगाने, ग्राम ख़ामोली थौलधार के कुशलनन्द के आपदा से शतिग्रस्त मकान का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना से कराने आदि फरियादें शामिल है। जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।

Uttarakhand

बैठक में डीएफओ कोको रोसे, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश डिमरी, पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *