नई टिहरी।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने विकासखण्ड भिलंगना के बूढ़ाकेदार क्षेत्र का भ्रमण कर रा.प्रा.वि. थाती बूढ़ाकेदार में आयोजित शिविर में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान डीएम ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्रान्तर्गत अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त निर्माण कार्याे को समय सम्पादित करना सुनिश्चित कर आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर क्षेत्र में कार्यक्रम कियान्वयन को शीर्ष प्राथमिकता दें।
शिविर में 42 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें किलोमीटर 01 बूढाकेदार को पक्का करने, ग्राम पंचायत रगस्या थाती में नदी के किनारे स्थित क्षतिग्रस्त सामूहिक सिंचाई गूल का निर्माण/मरम्मत कार्य कराए जाने, बूढाकेदार में क्षतिग्रस्त पैदल पुल/पुलिया, सामूहिक सिंचाई गूल संयोजकता हेतु सम्पर्क मार्ग, रा०प्रा०वि० जखाणा कोट में चार दीवारी, स्वच्छ शौचालय एवं किचन निर्माण, अटल आवास योजना, वृद्धावस्था पेन्शन, निराश्रित विधवा पेन्शन, खाद्य योजनान्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड जारी किये जाने, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा आदि शिकायतें शामिल हैं।
खण्ड विकास अधिकारी भिलंगना सतीश बडोनी ने जानकारी दी कि शिविर में प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना किलोमीटर 01 बूढाकेदार को पक्का करने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने के चलते निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। कम से कम 14 दिनों के लिये मार्ग पर यातायात प्रबन्धन अन्यत्र से कर दिया जाय, तो मार्ग का निर्माण कार्य तत्काल आरम्भ कर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत रगस्या थाती में नदी के किनारे स्थित क्षतिग्रस्त सामूहिक सिंचाई गूल निर्माण/मरम्मत कार्य के सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को योजना का प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार कर सोमवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि योजना निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त की जा सके। रा.प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र बेलेश्वर के सम्बन्ध में शिकायत की गई कि सेण्टर रैफरल सेण्टर की भाँति कार्य कर रहा है, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य उपचार सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस संबंध मेंजिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी एवं एमओआइसी पिल्खी को संयुक्त निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षको को निर्देश दिये गये कि कोविड़ 19 के प्रभाव से पीड़ित परिवारों की पहचान कर एवं निराश्रित बच्चों की सूचना तत्काल तैयार कर उपलब्ध करायें। शिविर के दौरान मन्दिर समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि मन्दिर परिसर में बनी बाबा काली कमली की धर्मशाला जिसका अधिकार वर्तमान में बाबा काली कमली के पास होने कारण धर्मशाला का अनुरक्षण/मरम्मत कार्य मन्दिर समिति द्वारा नहीं करवाया जा सकता है। अतः धर्मशाला को बूढ़ाकेदार मन्दिर समिति के संरक्षण में देने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल पत्रावली तैयार कर पत्रावली आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
शिविर में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना, सिंचाई/लघुसिंचाई समाज कल्याण, राजस्व, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, वन विभाग, विद्युत स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य समस्त विकास खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।