डीएम मयूर दीक्षित पहुंचे थत्यूड़, ऑर्गेनिक आउटलेट का किया शुभारंभ

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को थत्यूड़ जौनपुर में खुशी स्वायत सहकारिता समूह के ऑर्गेनिक आउटलेट का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उत्पादों का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं को उत्पादन बढ़ाने को कहा गया। समूह की महिलाओं द्वारा साबुन बनाने की मशीन की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को साबुन बनाने के तरीके सिखाने हेतु ट्रेनिंग विजिट करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए।

इस मौके पर समूह की अध्यक्ष सोबना देवी ने बताया कि खुशी स्वायत सहकारिता समूह में 05 ग्राम संगठनों की 265 महिलाएं जुड़ी हैं तथा 35 समूह काम कर रहे हैं। बताया कि कृषि विभाग द्वारा उन्हें प्रोसेसिंग यूनिट दी गई। 03 समूह में फार्म मशीनरी बैंक वितरण किया गया है। समूह द्वारा स्थानीय फसल उत्पादन, रिंगाल की टोकरी बनाना, स्थानीय फसल उत्पाद को प्रसंस्करण कर जैविक आउटलेट के माध्यम से बिक्री कर रहे हैं। समूह द्वारा इस वर्ष 66 कुंतल मंडुवा सहकारिता को बेच कर 02 लाख 53 लाख की आमदनी की गई। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार द्वारा भी ऑर्गेनिक आउट लेट का निरीक्षण किया गया।

Uttarakhand

Uttarakhand

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाष भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, समूह से पुनीता देवी, ममता देवी एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *