क्या आपके पास है बाज की नजर? : इस फोटो में गुलदार ढूंढ़ कर तो दिखाइए

हिमशिखर खबर ब्यूरो।

Uttarakhand

कहते हैं कि बाज की नजर काफी पैनी होती है। बाज को दुनियाभर में सबसे तेज नजर के लिए जाना जाता है। कई बार ऐसा होता है कि जंगली जानवर हमारे इतने पास होते हैं लेकिन फिर भी हमारी आंखें उन्हें देख नहीं पाती।

वायरल हो रही है तस्वीर

इन दिनों सोशल मीडिया में कुछ ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें तेंदुआ छिपा हुआ है लेकिन दिखेगा उसको ही जिसकी आंखों की रौशनी चकाचक होगी। अमित मेहरा नाम के ट्विटर यूजर ने यह फोटो शेयर किया है। वो कैप्शन लिखते हैं कि इस फोटो में एक तेंदुआ है, उसे खोजने की कोशिश करें। लोग लगे हुए हैं अपनी आंखें घूमाने आप भी दिमाग लगा लें, देख ले कि तेंदुआ किधर है।

बताइए किधर है गुलदार?

ये रहा भाई तेंदुआ

Uttarakhand

जरा जूम कर भी देख लो

Uttarakhand

अब आप ही बताइए कि आपकी आंखें कितनी तेज हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *