आज का पंचांग: भावनाओं को समझो

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज आषाढ़ मास की 15 है।

आज का पंचांग

शनिवार, जून 29, 2024
सूर्योदय: 05:26 ए एम
सूर्यास्त: 07:23 पी एम
तिथि: अष्टमी – 02:19 पी एम तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद – 08:49 ए एम तक
योग: शोभन – 06:54 पी एम तक
करण: कौलव – 02:19 पी एम तक
द्वितीय करण: तैतिल – 01:18 ए एम, जून 30 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: शनिवार
अमान्त महीना: ज्येष्ठ
पूर्णिमान्त महीना: आषाढ़
चन्द्र राशि: मीन
सूर्य राशि: मिथुन

आज का भगवद् चिन्तन

Uttarakhand

भावनाओं को समझो

हम जितनी जल्दी दूसरों की भावनाओं को समझ पायेंगे उतनी जल्दी ही हमारा जीवन भलाई के मार्ग पर आगे बढ़ पायेगा। मनुष्य जीवन में अथवा समाज में बहुत सारी बुराइयाँ तब जन्म लेती हैं जब हम दूसरों की भावनाओं को अनदेखा कर देते हैं अथवा समझने का प्रयास ही नहीं करते हैं। हमारी अहमता सदैव दूसरों की भावनाओं को कुचलने का प्रयत्न करती है।

Uttarakhand

जब हम किसी की वेदना को महसूस नहीं करना चाहते हैं, किसी की विवशता को महसूस नहीं करना चाहते हैं और किसी के आत्मसम्मान का भाव मन में नहीं जगा पाते हैं,वहाँ से हृदय की कठोरता और बुद्धि की मलीनता के साथ हमारे जीवन में असुरत्व का प्रवेश होता है। दूसरों की भावनाओं का समादर हमारे जीवन में अच्छाइयों के द्वार खोल देता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *