भाजपा में शामिल हुए दर्जनों कांग्रेसी नेता

देहरादून:  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी शकील अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Uttarakhand

भाजपा के प्रदेश प्रवत्तफा विनय गोयल की उपस्थिति में इन नेताओं ने भाजपा में अपनी आस्था प्रकट की।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विनय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे को धरातल पर वास्तविक रूप में चरितार्थ किया जा रहा है

तथा गरीब कल्याण की सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के क्रियान्वित किया जा रहा है। उसका सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है।

Uttarakhand

इसी कारण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अल्पसंख्यक समाज भी तेजी से भाजपा की ओर आकर्षित होकर इसकी सदस्यता ले रहा है।

Uttarakhand

महानगर संयोजक मंसूर खान के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर सह संयोजक अब्दुल कादिर की पहल पर शाहनवाज खान शाहबाज खान मोहम्मद अयूब अमीर आलम खान अमिन, नंदादेवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के संजीव कुमार, सुबोध चंद्र, अशोक कुमार, राजेश सिंह, मोइनुद्दीन, शफी मोहम्मद, अनीस मोहम्मद, असलम, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अमन, अमीर, आलम खान, अमीन फैसल, सिराज आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *