भाई कमलानंद (डा कमल टावरी)
अन्ना हजारे जी ने मणिपुर मामले में शामिल आरोपियों को सख्त सजा देने संबंधी एक वक्तव्य दिया है। इसके लिए अन्ना जी आपका अभिनंदन। आपका आज के हालात में बड़ी भूमिका है। असल में मेरा अनुरोध है कि आपको वहां पर जाना चाहिए। मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेना चाहिए। दुष्टों को सख्त दंड मिलना चाहिए। लोगों में अविश्वास की भावना पैदा हो गई है। ऐसे में लोकल लोगों में विश्वास जगाना होगा। अन्ना जी आपके ऊपर लोगों का विश्वास है। उस विश्वास को जनता की भलाई में लगाना चाहिए।
अन्ना जी मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द मणिपुर पहुंचिए। वहां चर्चाएं कीजिए, शांति करने की कमेटियां बनाईए। जो काम सरकार नहीं कर पा रही है पार्टी नहीं कर पा रही है, वो मेरे हिसाब से आप जैसे ब्रहाचारी, समाजसेवी, आध्यात्मिक विकास के संवाहक को आगे आना चाहिए और जनांदोलन के रूप में नेतृत्व देना चाहिए। मेरे हिसाब से इससे लोगों में एक बहुत अच्छा समाचार जाएगा कि अन्ना एक्टिव ही नहीं सुपर एक्टिव भी है। जब-जब समाज और राष्ट्र को जरूरत होगी तो अन्ना सक्रिय रूप से लोगों के साथ अन्यायियों को दंड दिलाने के लिए भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सक्रिय है। हम इसमें सारे फौजी, समाजसेवी, एनजीओ, महिलाओं के ग्रुप, मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध करेंगे कि आओ जागो और लोकलाइजेशन के साथ ग्राम सभा के साथ, पर्यावरण के साथ, गाय गोबर के साथ स्वाभिमानी मॉडल बनाने में देश में सहयोग करें और लुटालूटी के मॉडल को सख्ती से निपटाने के लिए जनता को आगे आने का अनुरोध करें।
अन्ना यह बहुत बड़ा काम होगा और इसका सभी को दूरगामी फायदा होगा। ऐसा मेरा विश्वास है। मेरा बहुत बहुत प्रणाम अन्ना। आपका बहुत बड़ा सक्रिय होना समय के लिए आवश्यक है। प्रणाम नमस्ते। मेरा सभी दोस्तों से भी अनुरोध है कि जितने भी अच्छे विचार वाले लोग हैं सभी आगे आएं और एक अभियान बनाएं। जड़ से जुड़ो। अच्छे लोग आगे आओ। दुष्टों में डर पैदा हो। विशेषकर नेतृत्व महिलाओं को लेना पड़ेगा। ऐसा मुझको लगता है। सभी को प्रणाम।