डॉ0 नन्दलाल को मिला डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय फ़ेलोशिप आवार्ड

नई दिल्ली: 8 दिसम्बर 2024 को दिल्ली में डॉ0 नन्दलाल को भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से 2024 का डॉ0 अम्बेडकर राष्ट्रीय फ़ेलोशिप आवार्ड प्रदान किया गया. वर्तमान में वे राजकीय महाविद्यालय जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग में भूगोल विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. इनका जन्म जनपद रुद्रप्रयाग के अरखुंड गाँव में मदन लाल एवं सुलोचना देवी के घर हुआ.

Uttarakhand

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं श्री चंडिका जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरखुंड से प्राप्त की. इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इण्टर कॉलेज किमाणा दानकोट से करने के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से की. उसके बाद बी. एड. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से किया, फ़िर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में बतौर जिला समन्वयक रुद्रप्रयाग, टिहरी व पौड़ी के पद पर कार्य करते हुए इन जनपदों में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया और कई लोगों को रोजगार प्रदान किया. साथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में अपना योगदान दिया. इस दौरान इन्होंने बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी के सरकारी स्कूलों के प्राइमरी शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से जुड़े स्वयंसेवको एवं अन्य लोगों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया, सन 2011 में इन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेट परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया इसके पश्चात हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से पी.एचडी. की. सन 2014 में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से चयनित होकर असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के पद पर राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इनके द्वारा कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं एवं विभिन्न संस्थानों में इन्होंने लेक्चर दिए हैं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद भारत सरकार के केंद्रीय संस्थान द्वारा सन 2022 में इनको रुद्रप्रयाग जनपद का रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया गया तथा इन्होंने जनपद के 10 उच्च शिक्षा केंद्रों में जाकर वहाँ पर बच्चों, शिक्षकों एवं नॉन टीचिंग स्टाफ़ को लेक्चर देकर और उन संस्थानो की मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी. वर्तमान में डॉ0 नन्दलाल जनपद रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद समन्वयक के रूप में भी अपनी सेवाएं जनपद को दे रहे हैं और शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में जनपद रुद्रप्रयाग का नाम रोशन कर रहे हैं.

Uttarakhand
Uttarakhand

इस शुभ अवसर पर डॉ0 जयपाल सिंह, आचार्य जगदीश शाह, श्री रामचन्द्र शाह, राजेश कौशल, व श्री यादवेश चन्द्र आदि नें ख़ुशी व्यक्त की.

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *