हिमशिखर खबर ब्यूरो
नेपाल/देहरादून: नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक एक बार फिर से धरती कांप उठी है। नेपाल में एक घंटे के भीतर ही जहां दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहीं उत्तरकाशी में बुधवार तड़के 2.19 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता उत्तरकाशी से काफी अधिक थी। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर नेपाल के अनुसार बागलुंग जिले में महसूस किए गए झटकों की तीव्रता 4.7 और 5.3 रही। जानकारी के अनुसार, नेपाल के बागलुंग में एक और दो बजे (स्थानीय समय) के बीच भूकंप आए, हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
An Earthquake of ml 4.7 occurred around Adhikari Chaur of Baglung District at 01:23 on 2079/09/13 NEMRC/DMG.@NEOCOfficial @NDRRMA_Nepal
— NEMRC, Nepal (@NepalNsc) December 27, 2022
An Earthquake of ml 5.3 occurred around Khunga of Baglung District at 02:07 on 2079/09/13 NEMRC/DMG.@NEOCOfficial @NDRRMA_Nepal
— NEMRC, Nepal (@NepalNsc) December 27, 2022
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार, नेपाल के बागलुंग जिले में बुधवार तड़के 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौरा के पास 01:23 (स्थानीय समय) पर 4.7 का भूकंप आया।
उत्तराखंड में भी भूकंप का हल्का झटका
इससे पहले उत्तराखंड में भी भूकंप के मामूूली झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात 2.19 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। बता दें कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सभी तहसीलों से कहीं भी किसी प्रकार की जनहानि पशु हानि नहीं हुई है। ना ही किसी तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सभी तहसील क्षेत्रों से कुशलता बताई गई है।
बता दें कि नेपाल के बागलुंग में ये भूकंप के झटके ऐसे वक्त में महसूस किए गए, जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। भूकंप आते ही लोग सहम उठे और घरों से बाहर निकलते देखे गए।