चंबा: सायरन के साथ शुरू हुई भूकंप से बचाव की मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ की टीम ने 6 घायलों को निकाला सुरक्षित

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: चम्बा-उत्तरकशी एनएच पर पैट्रोल पम्प के पास गुरुवार को भूकंप की मॉक ड्रिल करवाई गई। सुबह करीब 10 बजे सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुई। भूकंप की तीव्रता 7.4 रिएक्टर मापी गई। सूचना पर एनडीआरएफ, रेस्क्यू टीम, एम्बुलेंस, जेसीबी, फायर टेण्डर विद्युत, जल संस्थान की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ के बचाव दल ने भवन में फंसे 6 घायलों को मौके पर फर्स्ट एड देने के उपरान्त 108 से सीएचसी चम्बा भेजा।

आज गुरुवार को प्रातः समय 10.10 बजे डीईओसी में राष्ट्रीय राजमार्ग-94 चम्बा-उत्तरकशी में चम्बा धनौला पैट्रोल पम्प (किमी 60) में 7.4 तीव्रता के भूकम्प की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें एक बिल्डिंग के जमींदोज होने की खबर मिली।

इस संबंध में ऑब्जर्वर (एनडीआरएफ) अमीर चन्द द्वारा डीएम/एडीएम सहित संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना चंबा को सूचना भेजी गई।

भूकंप की मॉक ड्रिल के दौरान ऑब्जर्वर (एनडीआरएफ) अमीर चन्द के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप का एक तरह से वास्तविक नजारा प्रस्तुत किया। स्टेजिंग ऐरिया-पुलिस लाईन चम्बा के मैदान में समस्त उपलब्ध संसाधनों सहित आईआरएस /खोज बचाओ टीम एकत्रित हुई। इंसिडेंट कमाण्डर द्वारा उपस्थित खोज-बचाव टीमों को घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर टीमों/ टीम लीडरों को मय एनडीआरएफ/रेस्क्यू टीम/एम्बुलेंस/जेसीबी/फायर टेण्डर / विद्युत / जल संस्थान को रवाना किया गया।

टीम ने घायल 6 लोगों को स्ट्रेचर के सहारे बाहर निकाला। ऑब्जर्वर (एनडीआरएफ) अमीर चन्द ने बताया कि 06 घायलों को मौके पर फर्स्ट एड देने के उपरान्त 108/एम्बुलेंस द्वारा सा.स्वा. केन्द्र चम्बा भेजा गया। बताया कि उपर की बिल्डिंग में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *