हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मंगलवार को भूकंप से धरती डोली। स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था।
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिंदु -जनपद के पिलंग के वन क्षेत्र (जनपद टिहरी का बॉर्डर एरिया) था। उप तहसील धौन्तरी, भटवाड़ी एवं ग्राम प्रधान सिल्ला -पिलंग एवं पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया है। अवगत कराया गया है कि भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है। जिससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।
इस साल कई बार लगे झटके
उत्तरकाशी में भूकंप के ये झटके इसी साल कई बार लग चुके हैैं। इसी साल 7 अप्रैल 2023 को भी यहां भूकंप आया था। जानकारी के मुताबिक तब भूकंप की तीव्रता 3.0 रही थी। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक माण्डो गांव के जंगलों को बताया गया था।