उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 बताई जा रही है। बताया गया कि गुरुवार रात 2:12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में गुरुवार रात 2 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई है। फिलहाल, इससे किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

1991 में आया था सबसे बड़ा भूकंप
20 अक्टूबर 1991 में उत्तरकाशी के भूकंप ने देश दुनिया को हिला कर रख दिया था। उत्तराखंड के इतिहास में उत्तरकाशी का भूकंप राज्य की बड़ी आपदाओं में से एक है। 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में उत्तरकाशी के जनपद के कई गांवों में भयानक तबाही मचाई थी। आज भी लोग इस विभीषिका को याद करके सहम जाते हैं।