शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा: बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा में करेंगे टॉप तो 25-25 हजार रुपए का मिलेगा पुरस्कार

उत्‍तराखंड बोर्ड में हाई स्कूल एवं इंटरमेडियट की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने यह घोषणा की ।

Uttarakhand

हिमशिखर खबर ब्यूरो

रुद्रपुर: उत्‍तराखंड बोर्ड में दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुंचे शिक्षा मंत्री डा धन सिंह ने कई घोषणाएं कीं।

इस दौरान उन्होंने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, विद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं एडेड विद्यालयों में भी नए सत्र से किताबें मुफ्त में देने सहित अन्य घोषणाएं कीं। इसके साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी आदि मातृ भाषाओं में शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही और मैथ और विज्ञान विषय में 1000 नए शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की।

स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले उन्होंने सरकारी स्कूलों ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर प्रयास करने की घोषणा की।

साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रदेश के 22050 शिक्षकों को निशुल्क टैब, 400 इंटर कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का शुभारंभ नए सत्र से करने, इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के टॉपर्स को 2023 से 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *