प्रो. एनके जोशी बने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने दी मंजूरी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। लंबे इंतजार के बाद श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल को नया कुलपति मिल गया है। प्रो एनके जोशी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने प्रो एनके जोशी के नाम को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के सबसे बड़े विश्वविद्यालय यानी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के वीसी की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है।

राजभवन की ओर से श्रीदेव सुमन विवि के स्थायी कुलपति के चयन के लिए गठिन सर्च कमेटी की सिफारिशों व कुलाधिपति की निहित शक्तियों के अंतर्गत प्रो जोशी को कुलपति नियुक्त किया। उनकी यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल तक के लिए श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल का कुलपति नियुक्त किया गया है।

श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति बने प्रो एनके जोशी के पास 38 वर्षों का शिक्षण, प्रशिक्षण, संकाय, विकास, परामर्श, अनुसंधान और प्रशासन का अनुभव है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं और सम्मेलनों में कई पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन और प्रस्तुतिकरण किया है। उन्होंने एफएओ, एफटीपी, रोम, वल्र्ड बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक जैसे संगठनों के लिए सफलतापूर्वक परामर्श कार्य पूरा किया है। वह उत्तराखंड के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) की पाठयचर्या विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं। वह राज्य के सभी विवि और काॅलेजों में जी 20 गतिविधियों के लिए नोडल भी हैं। प्रो जोशी को 2019 में कुर्मांचल गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। 2019 में ही पूरे भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष 50 विशिष्ट शिक्षकों के पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया। साथ ही 2022 में उत्तराखण्ड रत्न से भी सम्मानित किए गए।

प्रो एनके जोशी का करियर

प्रोफेसर जोशी अभी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति हैं। इससे पहले वह उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून में कुलपति थे। इससे पूर्व प्रो जोशी तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में प्रोफेसर और निदेशक, बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में प्रोफेसर और निदेशक, अमेरिका के मिसौरी यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी रोला यूएसए के एक संबद्ध विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख, इंस्टीटूयट आॅफ मैनेजमेंट टेक्नोलाॅजी (आईएमटी) गाजियाबाद में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रोफेसर सहित देश-विदेश के कई विवि व उच्च शिक्षा संस्थानों में डीन, सीनियर प्रोफेसर जैसे पदों पर रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *