चुनाव आयोग का फैसला; सभा में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग, डोर-टू-डोर कैंपेन में भी बढ़ाई संख्या

नई दिल्ली

Uttarakhand

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले जारी चुनावी अभियान के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। इसके मुताबिक, रोड-शो और वाहन रैलियों पर अभी 11 फरवरी तक बैन जारी रहेगा। हालांकि, आयोग ने कोरोना के केस घटने के साथ ही कुछ छूट देनी भी शुरू कर दी हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। सोमवार को हुई आयोग की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। आयोग ने रैलियों पर लगी रोक फिलहाल नहीं हटाई है, लेकिन चुनाव प्रचार के नियमों में कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं। इसके तहत अब चुनावी सभा में 1000 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि इसमें पहले 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही आयोग ने कुछ और पाबंदियों में भी ढील दी है। माना जा रहा है कि इस ढील को लेकर राजनीतिक दलों को जनता के बीच जाने में आसानी होगी और मजबूती से अपनी बात रख सकेंगे। हालांकि डिजिटल कैंपेन के जरिए राजनीतिक दल लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *