नई दिल्ली
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र आयोग के अन्य अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन पहुंचे। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी। सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
यूपी में 7 चरण में वोटिंग होगी। 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे
पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने मीडिया की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा- आप हमें हमारे लक्ष्य को हासिल करने में मदद करते हैं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा, 15 जनवरी तक कोई फीजिकल रैली नहीं होगी।
डोर-टु-डोर कैंपेन में अधिकतम 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही रैली की जा सकेंगी। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राजनीतिक पार्टियां करेंगी
काउंटिंग के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी।