स्वामी रामतीर्थ परिसर: डाॅ. राकेश भूषण गोदियाल के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

नई टिहरी।

Uttarakhand

हे.न.ब.ग.वि.वि.परिसर बाद़शाहीथौल के भूगोल विभाग एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राकेश भूषण गोदियाल को आज परिसर परिवार ने उनके सेवानिवृत के अवसर पर भव्य एवं भाववीन विधाई दी गयी है।

परिसर निदेशक प्रो ए.ए. बौडाई ने बताया कि डाॅ. गोदियाल ने सन 1990 से परिसर में शिक्षण कार्य आरम्भ किया और 31 वर्षों तक परिसर के भूगोल विभाग में शिक्षण कार्य किया और 20069 से अर्थात पिछले 15 वर्षों से शारिरीक एवं खेलविभाग का संचालन भी कर रहे है। डाॅ0 गोदियाल परिसर के लिए एक अच्छेे शिक्षक के साथ-साथ छात्र/छात्राओं के अभिभावक भी थे।

Uttarakhand

परिसर के निर्वमान निदेशक प्रो डीएस कैन्तुरा एवं प्रो0आर0सी0रमोला ने विदाई के अवसर पर कहा है कि डाॅ0 गोदियाल द्वारा परिसर में सदैव शैक्षिक कार्यों को बढ़ावा देने और उनके विकाश के लिए सदैव तत्पर रहते थे उन्होने 03 छात्र/छात्राओं को शोध कार्य करवाया तथा 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय शोधपत्रों में उनके शोध कार्य प्रकाशित हुये है। डाॅ0 गोदियाल के सेवानिवृत होने पर निश्चित ही परिसर में इनकी कमी को पुरा किया जाना सम्भव नही है।

Uttarakhand

परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट एवं खेल सहायक भगत सिंह चैहान ने उन्हें सम्पूर्ण परिसर का संरक्षक मानते हुये कहा है कि वे छात्र/छात्राओं के ही नही अपितु कर्मचारियों के भी अभिभावक थे। और डाॅ0 गोदियाल सदैव परिसर के कार्यों के लिए समर्पित रहते थे चाहे छात्र संघ चुनाव हो, एन0एस0एस0, के कार्य हो, या फिर परिसर के अनुशासन बनाना हो डाॅ0 गोदियाल के खेल विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष रहते हुऐ परिसर में कई अन्तर महाविद्यालय एवं अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगीतायें सम्पन करवाई हैं। और पिछले 15 वर्षों में 300 से भी अधिक छात्र/छात्राओं को आॅल इण्डिया या नोर्थ जोन खेलने का अवसर प्रदान करवाया ऐसे व्यक्ति के सेवानिवृत होने पर निश्चित ही परिसर में भावुकक्षण पैदा हो गये है। इस अवसर पर प्रो0 ऐ0ऐ0बौड़ाई, प्रो0 डी0एस0कैन्तुरा, प्रो0 आर0सी0रमोला, प्रो0एम0एम0एस0नेगी, प्रो0 सुनिता गोदियाल, प्रो0 पी0डी0सेमल्टी, प्रो0 एन0के0अग्रवाल, प्रो0जी0डी0एस0नेगी, डाॅ0के0सी0पेटवाल, प्रो0डी0के0शर्मा, डाॅ0यू0एस0नेगी, डाॅ0सुमन गुसांई, डाॅ0पित्रेश भट्ट, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, राकेश कोठारी, हीरालाल गैरोला, डाॅ0 डी0एस0नेगी, रविन्द्र सिंह नेगी, भागत चैहान, दिनेश मंमगाई, अजय नेगी, राकेश रमोला, राजेन्द्र कठैत, अजय कठैत, आनन्द मियाँ, प्यारे लाल, देवेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, सुरेश कुमार, अनिता आदि, सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *