उत्तरकाशी से लापता इंजीनियर अमित चौहान ऋषिकेश में सकुशल मिला

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: पिछले एक सप्ताह से उत्तरकाशी से लापता हुए लोक निर्माण विभाग (एनएच) इंजीनियर (जेई) अमित चौहान ऋषिकेश बस अड्डे के पास मिल गया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष चंबा विक्रम पंवार ने अमित चौहान के मिलने की पुष्टि की है। 

Uttarakhand
Uttarakhand

बता दें कि, सुमन कॉलोनी चम्बा, टिहरी गढवाल के निवासी अमित चौहान 12 मई (रविवार) की शाम को लगभग 05 बजे देहरादून से उत्तरकाशी किसी ठेकेदार के कहने पर उनके साथ डुण्डा गये थे, और रात्रि में डुण्डा में ही एक होटल में रूके थे। अगले दिन 13 को प्रातः 8:45 बजे तक उसी होटल के कमरे से बाहर आते हुये सी०सी०टी०वी० कैमरे में आ रहे है, किन्तु उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। अमित चौहान के पिता राजेन्द्र सिंह चौहान ने गुमशुदगी रिपोर्ट कोतवाली उत्तरकाशी में लिखवाई और परिजन अमित चौहान की खोजबीन करने में लगातार लगे हुए थे किन्तु अमित चौहान का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। शनिवार को ऋषिकेश बस अड्डे के पास अमित के मिलने पर परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली।

Uttarakhand

One thought on “उत्तरकाशी से लापता इंजीनियर अमित चौहान ऋषिकेश में सकुशल मिला

  1. KP SAKLANI, SocialWorker & president senior citizens welfare organisation uttrakhand. says:

    चम्बा (टिहरी-गढवाल) की सम्भ्रान्त जनता की शक्रीयता और श्रीमान जिलाधिकारी टिहरी के सफल प्रयासो से श्री राजेन्द्र सिंह चौहान जी के लापता पुत्र अमित चौहान के सकुशल मिल जाने पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड ईश्वर का शुक्रगुजार करती है कि एक परिवार की खुशी लौट आई है 🙏के.पी. सकलानी अध्यक्ष scwo-UK (हाल देहरादून) 180524

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *