टिहरी में यहां मिली एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री, विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: आमजन की सेहत से किस कदर खिलवाड़ हो रहा है, इसकी बानगी टिहरी जिले के कई कस्बे में देखने को मिली। जहां अवधि पार खाद्य सामग्री मिली। टीम के चेकिंग अभियान से यहां दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। दरअसल, खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने चंबा, रत्नौगाड़, थौलधार, कंडीसौड़ सहित कई स्थानों में चेकिंग अभियान चलाकर 25 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने 7 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने के साथ ही बड़ी मात्रा में एक्सापाएरी खाद्य सामग्री भी नष्ट करवाई।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आर०एस० पाल के निर्देश पर चंबा, कांडीखाल, रत्नौगाड, थौलधार, कमांद, कंडीसौड सहित कई कस्बाई बाजार की 25 दुकानों में चेकिंग की। टीम ने खराब हो चुकी सामग्री और एक्सपायरी डेट के खाद्य तेल की 48 बोतल, बैकरी प्रोडक्ट के 50 पैकेट, फूट केक 15, दलिया 15 पैकेट, बर्फी 2 डिब्बे, सॉस 14 बोतल, मसाले के 40 पैकेट नष्ट कराए। इसके साथ ही टीम ने 7 खाद्य नमूनों को संग्रह के लिए भेजा। टीम ने कई दुकानों में खाद्य लाईसेंस, फूड सेफ्टी, डिस्प्ले बोर्ड, रेट लिस्ट न होने सहित कई कमियां भी पाई। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि नोटिसों का संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। नमूनों की रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *