प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

जोशीमठ। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने आज देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की।

जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से आज शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा शायंकाल को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। उन्होंने भगवान बदरीविशाल की शायं कालीन पूजा – आरती में भी शामिल हुए। मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले।

फिल्म अभिनेता ने कहा कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत है भगवान से जन कल्याण तथा देश के सुख समृद्धि की कामना करते है।

Uttarakhand

बता दें कि, सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी फ़िल्म जेलर के लिए ख़ूब तारीफ़ बटोर रहे हैं। फ़िल्म ने रिलीज़ के 2 दिनों में ही 75 करोड़ का बिज़नेस कर लिया। उनके फ़ैन्स उनकी रिलीज़ को त्यौहार की तरह मना रहे हैं। लेकिन रजनीकांत इस से परे हैं। वो देवभूमि में देवी देवताओं और संतों की शरण में हैं।

Uttarakhand

रजनीकांत बीते बुधवार को उत्तराखंड पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ऋषिकेश में समय बिताया। रजनीकांत ने ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में लगभग 40 मिनट बिताए, जहां उन्होंने यहां के साधकों से अपने जीवन को लेकर बातचीत की। यहां उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *