हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी: तहसील मोरी के अंतर्गत स्वीचाणगाव में देेेर रात दो आवासीय मकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मोरी पुलिस मय आपदा उपकरण, फायर सर्विस एवं SDRF की टीम तुरन्त मौके पर पहुंचे। फायर सर्विस, SDRF, पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया।
देर रात लगभग 1 बजे के आसपास मोरी के स्वीचाणगाव गांव में पांच परिवारों के आवासीय मकानों में अचानक आग धधक उठी जिससे गांव में आफरा तफरी मच गई। देर रात का समय होने के कारण सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों ने आगजनी घटना देखी वैसे ही गांव में रोने चिलाने की आवाज़ आने लग गई जिस से अंदर फंसे लोगों को तो बड़े मुश्किल से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन एक गोवंश इस आगजनी की घटना में जिंदा जल गया। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी मोरी पुलिस को दी जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के जवान गांव में पहुंच कर ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाया।
उपनिरीक्षक गुराडी/मोरी ने बताया कि स्वीचाणगाव मे रात को हुये अग्निकांड में 2 आवासीय मकान जलकर क्षतिग्रस्त हुये है। जिसमें 5 परिवार प्रभावित हुये है। 01 बैल जलकर मृत हुआ है।उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसका आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।