कोविड-19 महामारी जैसे संकट से निपटने में ब्रिक्स की अहम भूमिका : वित्त मंत्री

नई दिल्ली

Uttarakhand

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने  वर्चुअल माध्यम से आज यहां भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ ब्रिक्स फाइनेंस मिनिस्टर्स एंड सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसे संकट से निपटने में ब्रिक्स अहम भूमिका निभा रहा है और आगे भी निभाता रहेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ARJR.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023QA7.jpg

 

बैठक के दौरान एफएमसीबीजी ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के बयान तथा महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में ब्रिक्स देशों के नीतिगत अनुभवों के औपचारिक ब्योरे के साथ कोविड-19 संकट पर प्रतिक्रिया का अनुमोदन किया गया।

बैठक में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने भी भाग लिया।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में केंद्रीय बैंकों से जुड़े मुद्दों और उनके निष्कर्षों पर हुए विचार-विमर्श की अध्यक्षता की, जिनमें वित्तीय समावेशन, कंटिंजेंस रिजर्व अरैंजमेंट (सीआरए) और सूचना सुरक्षा सहयोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *