नई टिहरी।
चंबा नगर के बाजार इलाके में आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने के लिए जल्द ही नया ठिकाना मिलने वाला है। शहर में बेतरतीब पार्क की गाड़ियों से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पुरानी टिहरी रोड़ पर बहुप्रतीक्षित तीन मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार हो गया है। पार्किंग संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
चंबा टिहरी जनपद का मुख्य केंद्र बिंदु होने के साथ ही चार धाम यात्रा का भी मुख्य पड़ाव पार्किंग की जगह न होने के कारण लोग सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। नगर क्षेत्र की सड़कें संकरी होने के कारण चार धाम यात्रा और शादी विवाह के सीजन में समस्या और विकट हो जाती है। इससे जहां नगर में जाम की समस्या बनी रहती है तो वहीं यातायात पुलिस द्वारा अवैध खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर चालान भी किए जाते हैं।
पुरानी टिहरी शहर डूबने के बाद चंबा की तस्वीर बदली है, लेकिन पार्किंग सुविधा लोगों के लिए सपना बनकर ही रह गई थी। समस्या को देखते हुए पुरानी टिहरी रोड पर तीन मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग के लिए धनराशि स्वीकृत की थी। इस पार्किंग के निर्माण से शहर की सडकों पर खड़ी रहने वाली गाड़ियों से निजात मिलेगी। इससे सड़क पर जाम नहीं लगेगा। बाहर से शहर में आने वाले लोगों को भी अपनी कार खडी करने की जगह मिल सकेगी। बता दें कि इस पार्किंग के निर्माण 819.60 लाख से हुआ है। इसमें छोटे वाहनों के साथ ही बसों के लिए भी पार्किंग है।
लोनिवि चंबा के एई अमित रूसिया ने बताया कि पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पार्किंग हैंडओवर के कागजात पर्यटन विभाग को भेज दिए गए हैं। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पार्किंग संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है। जल्द ही पार्किंग संचालन शुरू हो जाएगा।