देश में पहली बार गाय के गोबर के ब्रीफकेस में बजट लेकर विधानसभा पहुंचे CM भूपेश बघेल, जानें क्या है इसकी खासियत

रायपुर

Uttarakhand

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान बघेल के हाथ में मौजूद एक ब्रीफकेस काफी चर्चा में है। गांवों को सशख्त बनाने वाली योजनाओ पर काम करने के लिए नाम कमाने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करने के लिए जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया, वह गोबर से बना हुआ था। आमतौर पर ब्रीफकेस चमड़े या जूट से बने होते है लेकिन गोबर से बने इस बैग ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

देश में ऐसा पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने बजट लाने लिए गोबर से बने ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है। आम तौर पर इससे पहले अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री चमड़े या जूट से बने ब्रीफकेस का इस्तेमाल बजट की प्रति लाने के लिए करते रहे हैं। इस ब्रीफकेस को गोबर के पाउडर से तैयार किया गया है, जिसे रायपुर की महिला स्वयं सहायता समूह ने तैयार किया है।इस ब्रीफकेस की खासियत ये है कि इसे गोबर पाउडर, चुना पाउडर, मैदा लकड़ी एवं ग्वार गम के मिश्रण से बनाया गया है। इस एक ब्रीफकेस को बनाने में कारीगरों की 10 दिनों की कड़ी मेहनत लगी है।

गोबर से बने ब्रीफकेस से बजट पेश करने का कारण बड़ा रोचक

इस ब्रीफकेस पर संस्कृत में ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ लिखा था, जिसका अर्थ गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। गोबर से बने बैग से बजट पेश करने का कारण भी बड़ा रोचक है। दरअसल भारतीय संस्कृति में यह मान्यता है कि गोबर मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय त्यौहारों में घरों को गोबर से लीपने की परंपरा है। परम्पराओं से प्रेरणा लेते हुए स्व सहायता समूद की महिलाओं की तरफ से गोमय ब्रीफकेस का निर्माण किया गया है। बताया गया जा रहा है की इसके पीछे की मंशा यह है कि मुख्यमंत्री के हाथों इस ब्रीफकेस से छत्तीसगढ़ के हर घर में बजट रूपी लक्ष्मी का प्रवेश करें। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ का हर नागरिक आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *