हिम शिखर ब्यूरो
नई टिहरी : चंबा पालिका क्षेत्र से सटे मंज्यूड़ गांव के जंगलों में बुधवार को अचानक से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग की लपटें नगर पालिका कार्यालय के समीप पहुंच गई। दमकल विभाग, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं चोपड़ियाल गांव के जंगलों में लगी आग को भी बुझा लिया गया है।
मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बुधवार को मंज्यूड़ गांव के जंगलों में आग लग गई। हवा चलने से आग की लपटें देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय के समीप फैलने से लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर वन विभाग के रेंजर बुद्धि प्रकाश, दमकल विभाग के साथ ही सभासद रघुवीर रावत, एबीवीपी नेता अक्षत बिजल्वाण सहित स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का काम शुरू किया। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
इधर, चोपड़ियाल गांव के जंगलों में आग की प्रचंड लपटें बेकाबू होकर फैल गई है। वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया। रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि चंबा और चोपड़ियाल गांव की आग पर काबू पा लिया गया है।