हिमशिखर खबर ब्यूरो
जोशीमठ। बद्रीनाथ के पूर्व विधायक और पूर्व पर्यटन मंत्री केदार सिंह फोनिया का बृहस्पतिवार रात को निधन हो गया है। पूर्व विधायक फोनिया के निधन की सूचना से चमोली जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। कुछ दिन पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, टिहरी सांसद राज लक्ष्मी शाह समेत कई लोग उनसे मिलने पहुंचे थे।केदार सिंह फोनिया उत्तर प्रदेश में भी मंत्री रहे और उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में भी कैबिनेट मंत्री रहे।
खंडूरी सरकार में केदार सिंह फोनिया को आपसी तालमेल नहीं होने से मंत्रालय नहीं मिल पाया था। केदार सिंह फोनिया ने औली को पर्यटन के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उत्तराखंड के तीर्थ एवं मंदिर उनकी पुस्तक उत्तराखंड के पर्यटन के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है। देहरादून नेहरू कालोनी में उनका आवास है। स्वर्गीय फोनिया बहुत इमानदार और स्वच्छ छवि के नेता थे।