चंबा के पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज बनाए गए कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य

Uttarakhand

नई टिहरी

परिश्रम उस चुम्बक की तरह है जिसके आकर्षण में सफलता खींची चली आती है। जीवन में संघर्षों के बाद ही सफलता हासिल होती है। ठीक ऐसे ही छात्र जीवन से संघर्ष करने वाले सूरज राणा को कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में नई जिम्मेदारी सौंपी है। बताते चलें कि एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस की मुख्य धारा में कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही सूरज राणा चंबा नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अब सूरज राणा को प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति में सदस्य बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

चंबा के निकट कोट गांव के सूरज राणा छात्र जीवन से ही एनएसयूआई से जुड़ गए। मेहनत के दम पर उन्होंने यूथ कांग्रेस और किसान कांग्रेस की जिम्मेदारियों का बखूबी वहन किया। युवा और आमजन से जुड़ाव के कारण सूरज राणा ने चंबा नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर जीत हासिल की।

Uttarakhand

पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का ही नतीजा रहा कि सूरज राणा दो बार लगातार जिलाध्यक्ष भी रहे। अब सूरज राणा को प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति में सदस्य बनाया गया है।

Uttarakhand

नई जिम्मेदारी मिलने पर सूरज राणा का कहना है कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। लोगों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव प्रबंधन की नई योजना बनाई जाएगी, जिससे पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करवाई जा सके।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *