रुद्रप्रयाग
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग त्रियुगीनारायण गांव में अपने मैनेजर के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। सहवाग ने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की भरपूर तारीफ की। मंगलवार को वह देहरादून रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपने मैनेजर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे।
सहवाग के मैनेजर अमृतांश व नेहा ने अपनी शादी के लिए त्रियुगीनारायण मंदिर को चुना। त्रियुगीनारायण मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज व परंपरा के अनुसार अमृतांश व नेहा का विवाह संपन्न हुआ।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य स्वर्ग जैसी अनुभूति कराता है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान केदारनाथ स्वयं विराजमान हैं। वीरेंद्र सहवाग ने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना भी की व भगवान का आशीर्वाद लिया।