देहरादून : उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखी राम जोशी ने पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ोतरी हेतु सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से लंबे समय बाद यह निर्णय स्वागत योग्य है. कहा कि इससे सभी पूर्व विधायक जनहित में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सर्वश्रेष्ठ योगदान कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने संगठन के सभी पूर्व विधायकों को भी शुभकामनायें दी है.
पूर्व सांसद/ विधायक ईशान सिंह, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व मंत्री सुरेश आर्य, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जसवीर सिंह चौधरी, काशी सिंह ऐरी, केदार सिंह रावत, राजेश जुवाठा, मुकेश कोहली, देशराज करनवाल, नारायण पाल, राम यस सिंह, ललित फस्र्वाण, मीना गंगोला, ज्ञान चंद सहित कई पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री के निर्णय पर धन्यवाद दिया है.