कांग्रेस को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्‍यवाणी सच साबित हुई, जानें क्‍या कहा था

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

लगभग दो दशक पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जो कहा था वह सच साबित हुआ है। जब विपक्षी घेरेबंदी में 1999 में उनकी सरकार एक वोट से हार गई थी तब उन्होंने कहा था-हम उस घड़ी की प्रतीक्षा करेंगे, जब हमें स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो…आज आप हमारा उपहास उड़ा लें, लेकिन एक वक्त आएगा जब लोग आपका उपहास उड़ाएंगे।’ दरअसल विपक्ष को यह जवाब उन्होंने तब दिया था जब उनके त्यागपत्र के एलान पर विपक्षी बेंचों से मेजें थपथपाई जाने लगी थीं। वाजपेयी का वह भाषण कई अन्य बातों के लिए यादगार रहा।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों खासतौर से कांग्रेस का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। आज कांग्रेस को अटल की वो बातें चुभ रही होंगी। कांग्रेस को याद हो न हो, पर सोशल मीडिया पर लोग उसे वो लाइनें याद दिला रहे हैं। सोशल मीडिया पर #atalbiharivajpayee ट्रेंड हो रहा है।

तब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि एक दिन पूरे देश में कमल खिलेगा। दो दशक पहले उन्होंने भाजपा के दृढ़ निश्चय को सामने रखते हुए संसद में कहा था कि हमने मेहनत की है, हमने संघर्ष किया है। यह 365 दिन चलने वाली पार्टी है। ये चुनाव में कोई कुकुरमुत्ते की तरह उगने वाली पार्टी है…हम बहुमत का इंतजार करेंगे। भाजपा के लिए वो इंतजार समाप्त हो गया है। पिछले 8 सालों से पार्टी लोकसभा हो या विधानसभा चुनावों में बंपर वोट हासिल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *