पूर्व कुलपति डॉ ध्यानी भी उतरे दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में 

हिमशिखर खबर

Uttarakhand

ऋषिकेश: उत्तराखंड में निकाय चुनाव का जोर हर ओर देखने को मिल रहा है।  ऋषिकेश नगर निगम में निर्दलीय दिनेश चंद्र ‘मास्टर जी’ की एंट्री ने चुनाव को रोचक बना दिया है। वहीँ, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय व उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉo पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में उतर चुके हैं। इससे पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह सुरेंद्र सिंह पांगती, आईएएस भी मास्टर जी को समर्थन दे चुके हैं।

डाo ध्यानी ने कहा कि दिनेश चंद्र मास्टर जी के ‘ठेठ पहाड़ी अंदाज’ और चुनाव लड़ने के ‘घरया अंदाज’ से काफी प्रभावित हुए हैं, इसलिए वह मास्टर जी के समर्थन में खुलकर आये हैं

डाक्टर ध्यानी ने कहा कि मास्टर जी जमीन और संस्कृति से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और सुयोग्य प्रत्याशी हैं। वह उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और उत्तराखंड की समस्याओं व लोगों के दुःख दर्द को भलीभांति समझते हैं। मास्टर जी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं वह बेहद कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं।

डॉक्टर ध्यानी ने कहा ऋषिकेश की देवतुल्य जनता, युवाओं और शिक्षाविदों से अपील की है कि मास्टर जी को समर्थन देकर विजयी बनायें क्योंकि उत्तराखंड की राजनीति में अब मास्टर जी जैसे लोगों की अति आवश्यकता है।

डाo ध्यानी के समर्थन के अवसर पर बद्रीश पंडा पंचायत, बद्रीनाथ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, संजय भट्ट शैलेन्द्र मिश्रा, प्रवीण पंचपुरी, शेखर क्षेत्रि, नरेंद्र सिंह रावत, दिलीप नेगी, राधेश्याम कुकरेती, दीपक सिंह गुणशोला, धरम कुमार, राहुल रावत, कई युवा और शिक्षाविद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *