पहल : स्वामी रामतीर्थ होम्योपैथिक धर्मार्थ औषधालय का शुभारम्भ

चिकित्सक का अभिनंदन करते राम प्रेमी

हिमशिखर स्वास्थ्य डेस्क

Uttarakhand

देहरादून

स्वामी रामतीर्थ मिशन देहरादून की ओर से आज होम्योपैथिक धर्मार्थ औषधालय का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारम्भ किया गया।

‘सर्वभूतहितेरताः’ की भावना से विभिन्न प्रकल्पों से जनहित के लिए कार्य कर रहे स्वामी रामतीर्थ मिशन(रजि.), देहरादून में बुधवार को 59 राजपुर रोड स्थित हरिॐ सत्संग भवन में होम्योपैथिक धर्मार्थ औषधालय का शुभारम्भ हुआ।

Uttarakhand
धर्मार्थ औषधालय का शुभारम्भ करती राम प्रेमी बहनें

स्वामी रामतीर्थ मिशन के काका हरिओम् ने बताया कि सोम, मंगल और बुधवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक खुलने वाले इस औषधालय का उद्देश्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से लोगों को निरोगी जीवन देना है।

Uttarakhand

इस मौके पर अंबरीश ओबराय, कुलभूषण ओबराय, अशोक कुमार, रवि आनंद, राजेश पैन्यूली सहित कई राम प्रेमी उपस्थित थे।

चिकित्सक द्वारा चेकअप
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *