नई टिहरी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद नागेंद्र सकलानी की स्मृति में हर वर्ष सत्यों के पुजार गांव में लगने वाला मेला अब बृहद् रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने मेले को बहुद्देशीय राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है। 27-28 अप्रैल को होने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन ने भी आज बैठक लेकर मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
धनोल्टी क्षेत्र के लोग लंबे समय से टिहरी जनक्रांति के महानायक शहीद नागेंद्र सकलानी की याद में लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग कर रहे थे। जिस पर शासन ने अब मेले को हरी झंडी दे दी है। बताते चलें कि कं्राति भूमि सकलाना का स्वतंत्रता व राजशाही से आजादी में अपना योगदान रहा है। सकलाना के पुजार गांव में 16 नवंबर 1920 को जन्में नागेंद्र सकलानी द्वारा राजशाही से आजादी के लिए 11 जनवरी 1948 को कीर्तिनगर में शहादत दे थी। वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी के बड़े भाई शहीद नागेंद्र सकलानी की स्मृति में सत्यों के पुजार गांव में 1948 से हर साल मेला लग रहा है।
सकलाना के संतोष सकलानी, उमा सकलानी, अखिलेश उनियाल, अनुसूया प्रसाद उनियाल, गंभीर सिंह नेगी, कमलेश सकलानी, मनोहर लाल सकलानी, अरविंद सकलानी मेले को राजकीय मेले की मांग को लेकर पत्राचार कर रहे थे। इस साल मेला 27-28 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चैहान ने बताया कि मेले को सुचारू संपन्न करने के लिए सरकारी विभागों की बैठक ली गई। मेले में सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी मिल सकेगी।