हिमशिखर खबर ब्यूरो
गोपेश्वर: 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली विश्व धरोहर फूलों की घाटी कल शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी। इस साल रिकार्ड संख्या में पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंचे। इससे न केवल पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे, बल्कि होटल व्यवसायियों के साथ वन विभाग को भी अच्छी-खासी आय हुई। समुद्रतल से 12995 फीट की औसत ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी एक जून से 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है।
कोरोना काल के बाद फूलों की घाटी में इस बार रिकॉर्डतोड़ पर्यटक पहुंचे हैं। अब तक 20,827 देशी विदेशी पर्यटको ने घाटी का दीदार कर चुके है, इस वर्ष घाटी मे सबसे अधिक आने का रिकॉर्ड है, इससे पहले वर्ष 2019 में 17424 पर्यटक फूलों की घाटी मे पहुँचे थे,
घाटी में जुलाई अगस्त माह में 300 से अधिक प्रजाति के फूल अपनी रंगत घाटी मे विखेरते हैं, यही वह दौर होता है जब अधिक पर्यटक फूलों की घाटी के दीदार के लिए यहां पहुंचते हैं। कोरोना के बाद इस साल घाटी में रिकॉर्डतोड़ पर्यटक घाटी के दीदार कर चुके हैं। इस साल अभी तक 20,827 देशी विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके है, जिसमे 280 विदेशी पर्यटक है, जो कि फूलो की घाटी में अब तक सबसे अधिक पर्यटक आने का रिकॉर्ड है। वन विभाग को अब तक 3,173,400 की आय हो चुकी है।